राहुल गांधी का PM मोदी से चौथा सवाल- शिक्षा में खर्च पर गुजरात 26 वें स्थान पर, क्या गलती की है युवाओं ने?

गुजरात विधानसभा चुनाव अभियान में कुछ ही दिन बचे है और राहुल गांधी रोजाना एक सवाल पूछकर पीएम मोदी को घेर रहे हैं. बुधवार (29 नवंबर) को चुनावी रैलियों में पीएम मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उधर, चुनावी भाषणों में राहुल गांधी भी लगातार पीएम मोदी को घेर रहे हैं.

राहुल गांधी ने गुजरात मॉडल पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी से पूछा कि सरकारी शिक्षा में खर्च पर गुजरात देश में 26वें स्थान पर क्यों है. राहुल ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि सरकारी स्कूलों और कॉलेज की कीमत पर राज्य में शिक्षा का व्यापार किया गया है. उन्होंने पूछा कि मंहगी फीस की मार हर छात्र पर पड़ी है, ऐसे में न्यू इंडिया का सपना कैसे पूरा होगा.
 Rahul Gandhi's fourth question from PM Modi- Gujarat is at the 26th position in education, What is the mistake of youth?
इस बीच राहुल गांधी ने एक नया तरीका निकाला है. दरअसल वह तरीका है गुजरात के हालात पर पीएम मोदी से हर दिए एक सवाल पूछने का. इस नई रणनीति के तहत सोशल मीडिया पर हर रोज बीजेपी और मोदी सरकार से 22 साल का हिसाब मांग रहे हैं. अपने सवालों की सीरीज को आगे बढाते हुए उन्होंने शनिवार (2 दिसंबर) को चौथा सवाल पूछा.

राहुल ने पूछा, “महंगी फीस छात्रों पर बोझ बन रही है. न्यू इंडिया का सपना कैसे साकार होगा?”
उन्होंने आगे कहा कि, “जब बात शिक्षा में निवेश की आती है तो गुजरात 26वें स्थान पर क्यों है? हमारे युवाओं ने क्या गलती की है?”