राहुल गांधी ट्विटर पर शुरू किया मोदी से अपने सवालों का सिलसिला

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस लगातार एक दुसरे पर सवालों के हमले कर रही है. कल चुनावी रैलियों में पीएम मोदी ने राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उधर, चुनावी भाषणों में राहुल गांधी भी लगातार पीएम मोदी को घेर रहे हैं.
इस बीच राहुल गांधी ने एक नया तरीका निकाला है. दरअसल वह तरीका है गुजरात के हालात पर पीएम मोदी से हर दिए एक सवाल पूछने का. इस नई रणनीति के तहत गुरुवार (30 नवंबर) को गुजरात में बीजेपी के 22 साल के शासन का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी से दूसरा सवाल पूछा और कहा कि लोग जवाब मांग रहे हैं.
 Rahul Gandhi started his Twitter campaign on Twitter
राहुल ने पीएम मोदी से जवाब मांगते हुए ट्वीट किया है, “22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब. गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी से दूसरा सवाल: 1995 में गुजरात पर कर्ज़- 9,183 करोड़. 2017 में गुजरात पर कर्ज़- 2,41,000 करोड़. यानी हर गुजराती पर 37,000 रुपये का कर्ज़. आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की सज़ा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?”


राहुल गांधी के इस हिसाब का दूसरा पहलू ये है कि बीते 22 साल में गुजरातियों पर कर्ज 26 गुना ज्यादा हो गया है. राहुल के मुताबिक इस समय हर गुजराती पर 37,000 रुपये का कर्ज है. दरअसल, राहुल गांधी लगातार ट्वीट के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने यह नई रणनीति तैयार की है, जिसके तहत गुजरात विधानसभा चुनाव तक राहुल पीएम मोदी से रोजाना एक सवाल करेंगे.