राहुल गाँधी जी ने केरल के सीएम को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद है समय से मुआवजा दिया जा रहा है

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को बाढ़ को लेकर पत्र लिखा। पत्र में राहुल न लिखा, “मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार समयबद्ध तरीके से मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित कर रही है।”

इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात भी की और राज्य में बाढ़ राहत एवं पुनर्वास के प्रयासों को लेकर चर्चा की। विजयन से केरल भवन में मुलाकात के बाद गांधी ने संवाददाताओं से कहा था, ‘राज्य में बाढ़ राहत एवं पुनर्वास के प्रयासों के मुद्दे पर चर्चा हुई।’

मुख्यमंत्री विजयन से मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी ने कहा था, ‘हमने बाढ़ राहत और पुनर्वास प्रयासों के मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा हमने अन्य सामान्य मुद्दों के साथ एनएच-766 के वन खंड पर रात्रि यातायात प्रतिबंध के मुद्दे पर बातचीत की।’

गांधी ने कहा था कि राज्य के कई दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत के संदर्भ में उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है और केंद्र से भी बातचीत चल रही है। विजयन से गांधी की मुलाकात के दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।