सूरत में राहुल गांधी की रैली चल रही है. हर रैली में उनका फोकस जीएसटी और नोटबंदी पर रहा है. राहुल अपने हर भाषण नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर काफी बाते की है लोगो से. वे लोगो से मिल मिलकर उनकी परेशानिया जानने की कोशोश कर रहे है.
राहुल ने कहा, अरुण जेटली कहते हैं भारत में कारोबार करने में आसानी हो गई है. कारोबारियों से पूछ लेना चाहिए कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का फायदा हुआ है या नहीं. राहुल गांधी ने कहा कि पूरे गुजरात में पानी की समस्या है. सरकार ने कम दामों पर किसानों की जमीन खरीद ली है. गुजरात के किसान रो रहे हैं लेकिन सरकार को कोई फिक्र नहीं है. गुजरात में हर समुदाय के लोग दुखी हैं.
उन्होंने कहा, पहली बार गुजरात में ऐसा लग रहा है कि समाज के किसी भी भाग में खुशी नहीं है. जहां भी देखो पूरे समाज में दुख है, मुश्किल है और गुजरात में हर समाज कठनाई में है. पूरे गुजरात में आंदोलन हो रहे हैं. गुजरात के पांच बड़े उद्योगपती बेहद खुश हैं, वो पीएम, सीएम और मोदी सरकार का पूरा समर्थन कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा जीएसटी में 18 फीसदी से ज्यादा टैक्स नहीं होनी चाहिए. ज्यादा टैक्स से कारोबारियों की परेशानियां बढ़ गई हैं. नोटबंदी और जीएसटी ने कारोबार को बर्बाद किया है. राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि नोटबंदी से जीडीपी में 2 फीसदी की गिरावट आई है. उन्होंने कहा गुजरात छोटे-छोटे कारोबारियों की बदौलत चल रहा है. लेकिन सरकार के नोटबंदी के फैसले से कारोबारियों को बहुत नुकसान हुआ है.