राहुल गांधी बने कांग्रेस पार्टी के 49वें अध्यक्ष, सोनिया गांधी सहित सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में संभाली कांग्रेस की कमान

नई दिल्ली: सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के सभी नेताओं की मौजूदगी में राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाल ली है इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक दिन है. इससे पहले राहुल गांधी ने विजय दिवस के दिन 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में शहीद हुए सैनिकों श्रद्धांजलि दी है. राहुल ने ट्विटर पर लिखा, आओ हम सब उन सैनिकों को याद करें, जो हर दिन भारत की स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं. इस मौके पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए यह स्वीकारना आसान नहीं होगा कि सोनिया गांधी राजनीति से रिटायर हो रही हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी को 11 दिसंबर को कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुन लिए गया था. राहुल गांधी ने 4 दिसंबर को इस पद के चुनाव में नामांकन किया था. राहुल के पक्ष में 86 लोगों ने प्रस्ताव किया था. उनके अलावा किसी और का नामांकन नहीं था. राहुल की ताजपोशी के एक दिन बाद ही गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे जिसमें उन्होंने पूरा ज़ोर लगाया. नतीजों को उनकी ताजपोशी से जोड़कर देखा जाएगा.

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर समर्थकों ने तमाम तरह के पोस्टर और होर्डिंग लगा दिए हैं. इनमें बधाई संदेश दिए जा रहे हैं. एआईसीसी के दफ्तर के बाहर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. समर्थक और कार्यकर्ता पटाखे फोड़ रहे हैं और नारे लगा रहे हैं.


सोनिया गांधी ने मार्च 1998 में पार्टी को नियंत्रण में लिया था वह 19 साल अध्यक्ष रहीं. सोनिया गांधी के रिटायर होने के बयान पर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए ये स्वीकार करना आसान नहीं होगा कि सोनिया गांधी राजनीति छोड़ देंगीं.

बता दें कि कांग्रेस की निवर्तमान अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से जब एनडीटीवी ने पूछा कि शनिवार को राहुल गांधी के अध्‍यक्ष बनने के बाद पार्टी में आपका रोल क्‍या होगा तो उन्‍होंने कहा कि वह रिटायर होने की भूमिका में हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्‍या कांग्रेस संसदीय पार्टी की चेयरपर्सन रहेंगी तो उन्‍होंने कहा कि उनकी भूमिका रिटायर होने की है.