राहुल गांधी फिर गुजरात दौरा: दलितों-मछुआरों से संवाद, पाटीदारों के गढ़ में रैली करेंगे

गुजरात चुनाव में पहले दौर का प्रचार अब रंग में आने लगा है. इसी कड़ी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर गुजरात में होंगे. राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे में शुक्रवार को पाटीदारों के गढ़ कहे जाने वाले निकोल में रैली करेंगे और संभवत: अहमदाबाद में रोड शो करेंगे. अहमदाबाद में ही राहुल के कुछ और कार्यक्रम भी होने हैं, जिनमें वे अलग-अलग समुदाय से मुलाकात करेंगे. 25 नवंबर यानी शनिवार को भी राहुल गांधी के गांधीनगर और अरावली में कुछ कार्यक्रम हैं.


राहुल गांधी शुक्रवार सुबह पोरबंदर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां के कीर्ति मंदिर जाएंगे. पोरबंदर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म स्थान है. इसके बाद सवा ग्यारह बजे के आसपास राहुल गांधी पोरबंदर के ही फिशिंग हार्बर ग्राउंड में मछुआरा समुदाय से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं समझेंगे.
दोपहर में ढाई बजे राहुल गांधी अहमदाबाद के साणंद-बावला रोड पर दलित शक्ति केंद्र में दलित स्वाभिमान सभा में हिस्सा लेंगे. यहां राहुल राष्ट्रीय ध्वज को स्वीकार करेंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी इस राष्ट्रीय ध्वज को स्वीकारने से इनकार कर चुके हैं. पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज स्वीकारने के साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष देश को छुआ-छूत जैसी कुप्रथाओं से मुक्त कराने के लिए शपथ लेंगे.

इस कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी अहमदाबाद में ही लॉ गार्डन में ठाकुरभाई देसाई हॉल में जन स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ संवाद करेंगे. इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे राहुल गांधी शहीद वीर मंगल पांडे हॉल में शिक्षक समुदाय से बातचीत करेंगे. जिसके बाद पाटीदारों का गढ़ समझे जाने वाले निकोल में कुंज मॉल के सामने एक मैदान में जनसभा करेंगे.

25 नवंबर यानी शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष गांधीनगर, अरावली, महिसागर और दाहोद जाएंगे. यहां भी उनके कुछ चुनावी कार्यक्रम हैं.