MP के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने दिया विवादित बयान, देश विभाजन के लिए बापू को जिम्मेदार बताया

मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि नाम में गफलत होती है. दिग्विजय सिंह काम और व्यवहार से जिन्ना से ज्यादा खतरनाक हैं. पहले जिन्ना ने देश विभाजन किया. 1947 में बापू से भूल हुई और देश के दो विभाजन हुए.

भोपाल. मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने फिर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 1947 में बापू की भूल से हुआ देश का विभाजन. दरअसल, यह बात उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कोसते-कोसते कही.

आपको बता दें कि राजधानी भोपाल के गांधी नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा बोल रहे थे. यहां वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को कोसते-कोसते राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कोस गए.

उन्होंने देश विभाजन के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जिम्मेवार बता दिया. मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर और बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि नाम में गफलत होती है. दिग्विजय सिंह काम और व्यवहार से जिन्ना से ज्यादा खतरनाक हैं. पहले जिन्ना ने देश विभाजन किया. 1947 में बापू से भूल हुई और देश के दो विभाजन हुए. ठीक वैसा ही विभाजन दिग्विजय सिंह करना चाहता है.

आपको ध्यान दिला दें कि हाल के दिनों में रामेश्वर शर्मा पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वे प्रोटेम स्पीकर की गरिमा को भूल कर पार्टी प्रवक्ता की तरह बयान दे जाते हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेसियों का मुंह बंद करने के लिए कहा था कि अगर कांग्रेस पत्थरबाजों का समर्थन करती है तो फिर इसके लिए उसे खुलकर सामने आना चाहिए और पत्थरबाजी की वारदातों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मध्य प्रदेश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती, यही वजह है कि सरकार सख्त कानून बनाने पर काम कर रही है.