प्रज्ञा ठाकुर के बाद अब बीजेपी के एक और नेता ने गोडसे को कह दिया ‘देशभक्त’

प्रज्ञा ठाकुर, मालेगांव आतंकी हमलों की आरोपी और भाजपा सांसद भोपाल से. लोकसभा सत्र में कह दिया कि गोडसे देशभक्त है. मामला उठा काफी बदनामी हुई, भाजपा ने डिफेन्स कमिटी से बाहर कर दिया. जो महात्मा गांधी की हत्या करने वाला देशभक्त कैसे हो सकता है? जबकि लोग आतंकवादी कहते हैं.

इसी कड़ी में एक और भाजपा नेता उनका साथ देते नजर आये है. असम से भाजपा विधायक शिलादित्य देव. इंडिया टुडे से बातचीत में कह दिया,

“मैं प्रज्ञा ठाकुर को सलाम ठोंकता हूं क्योंकि उन्होंने सच बोला है.”

उन्होंने आगे कहा,

“गांधी ने हिन्दुओं के साथ जो किया, वो सही नहीं था. इसलिए बहुत सारे सम्ह्दार लोगों ने गांधी का विरोध किया. हो सकता है कि गोडसे थोड़ा आक्रामक हो गए थे, और उन्हें नोवाखाली में लाखों हिन्दुओं की हत्या का दुख था. विभाजन के बाद भारत सरकार ने जैसे पूर्वी पाकिस्तान और पश्चिमी पाकिस्तान को खूब सारी मदद दी, उससे हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ था. गांधी को ये सब करने से कोई रोक नहीं सकता था.”

उन्होंने आगे कहा,

“हो सकता है कि गोडसे को लगा हो कि महात्मा गांधी को एक गोली ही रोक सकती है, इसलिए उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या कर दी.”

उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर को देशभक्त कहा. फिर कहा,

“मैं भी देशभक्त हूं और गोडसे भी देशभक्त थे.”