MP में रेप पर राजनीति रेप पर : धरने पर बैठे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल. हैदराबाद गैंगरेप मर्डर केस आरोपियों के एनकाउंटर और उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद छिड़ी बहस के बीच अब प्रदेश में नई सियासत शुरू हो गयी है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल में धरना दे रहे हैं.वो भोपाल में आठ महीने पहले हुए गैंगरेप और मर्डर के केस में न्याय की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. सवाल ये है कि शिवराज का ये धरना किसके ख़िलाफ है, क्योंकि इस केस में डीएनए रिपोर्ट हैदराबाद की फॉरेंसिक लैब में अटकी है.

भोपाल में मनुआभान की टेकरी पर 8 महीने पहले 12 साल की एक बच्ची से रेप के बाद हत्या कर दी गयी थी. उस बच्ची के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल में धरने पर बैठ गए हैं. इस धरना प्रदर्शन में उनके साथ विधायक रामेश्वर शर्मा,विधायक विश्वास सारंग, महापौर आलोक शर्मा, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह और पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता भी मौजूद हैं. धरने के बाद ये नेता पैदल मार्च कर सीएम हाउस तक जाएंगे.

रेप पर राजनीति
राजधानी के पर्यटन स्थल मनुआ भान की टेकरी पर आठ महीने पहले मासूम के साथ हुए गैंगरेप पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. लड़की की दुष्कर्म के बाद पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या का आरोप बच्ची के दोस्त और उसके साथी पर है. आज तक इस मामले को न तो फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा गया और न ही इस मामले में अब तक डीएनए रिपोर्ट आ सकी है. इसलिए शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि उस केस में अभी तक डीएनए रिपोर्ट नहीं आना चिंताजनक है.