अपने हुए अपमान को छुपाने के लिए प्रधानमंत्री कर रहें हैं कांग्रेस की तुलना मुग़लों से तुलना

हाल ही में हुई प्रधानमंत्री की गुजरात में लगातार रैलियों में जनता की कमी और नाराजगी के बाद सोशल मीडिया में जैसे मीम की बाढ़ सी आ गयी हैं. जिसके बाद आहात हुए प्रधानमंत्री अब कांग्रेस की तुलना मुग़लों से करने में लग गए हैं जिससे उनके खिलाफ चल रहे अभियानों पर विराम लग सके.

इस दौरान’ यह बात हैरान कर देने वाली है कि यह बात भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट की गई. पीएम मोदी के एक वीडियो फुटेज के साथ उनके बयान के रूप में बीजेपी ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस का मानना है कि जहांगीर की जगह शाहजहां और शाहजहां की जगह औरंगज़ेब जैसे बिना चुनाव के बादशाह बने थे, वैसे ही उनके अध्यक्ष के लिए चुनाव की ज़रूरत नहीं है. कांग्रेस को उनका ‘औरंगज़ेब राज’ मुबारक. हमारे लिए देश की 125 करोड़ जनता सर्वोपरि है.

PM is comment on the rahul gandhi with mugals

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पार्टी प्रमुख के पद के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है. संभावना है कि 47 वर्षीय राहुल इस चुनाव में एकमात्र उम्मीदवार होंगे और उनके पार्टी अध्यक्ष बनने का रास्ता पूरी तरह साफ है. अध्यक्ष चुने जाने के बाद राहुल पिछले 19 वर्षों से लगातार इस पद पर आसीन अपनी मां सोनिया गांधी की जगह लेंगे.

कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष पद के चुनाव का मजाक उड़ाने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया और भाजपा के अंदरुनी लोकतंत्र का मुद्दा उठाते हुए उनसे पूछा कि वह अपनी ही पार्टी के नेताओं के प्रश्नों का कब उत्तर देंगे.

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, संजय जोशी, केशुभाई पटेल और आनंदीबेन पटेल जैसे भाजपा के पूर्व शीर्ष नेताओं के नाम लेते हुए आरोप लगाया कि वे मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अंदरूनी लोकतंत्र के शिकार हैं.

चुनावी मौसम में 9.61 लाख लीटर शराब ज़ब्त

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त निरीक्षण एवं व्यय निगरानी टीमों ने अब तक करीब 9.61 लाख लीटर शराब, 1.71 करोड़ रुपये नकद और आठ करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का सोना एवं आभूषण जब्त किया है.

चुनाव आयोग की टीमों ने अब तक राज्य में 22.19 करोड़ रुपये कीमत की शराब जब्त की है. राज्य में मद्य निषेध है.

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार टीमों ने साथ ही 1.71 करोड़ रुपये की अवैध नकदी, 8.17 करोड़ रुपये की कीमत का 37.63 किलोग्राम सोना एवं दूसरे कीमती धातु और 3.5 लाख रुपये कीमत के 35 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं.