पन्ना में रेस्टोरेंट और मिष्ठान दुकानों पर कार्रवाई, मचा हड़कंप, दिवाली से पहले जिले में अलर्ट हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी

पन्ना. खाद्य विभाग व प्रशासन की टीम होटल, रेस्टोरेंट व खाद्य सामग्री बेचने वालों के यहां दबिश देकर अमानक सामग्री नष्ट कराने व नमूने लेने की कार्रवाई लगातार जारी है। संदेहास्पद सामग्री के नमूने लेने के साथ एक्सपायरी व गुणवत्ताहीन सामग्री का विनष्टीकरण भी कराया जा रहा है। ताकि, उपभोक्ताओं को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य सामग्री का विक्रय न किया जा सके।

टीम ने दबिश देेकर लिए नमूने
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कविता राठौर ने पन्ना के विकास जगवानी गांधी चौक स्थित प्रभात डेयरी से घी का सैम्पल लिया। इसी प्रकार रूपेश साहू की टीम ने अस्पताल चौराहा स्थित सोयाबीन तेल का नमूने लेकर जांच के लिए भेजा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 10 संस्थानों से एक्सपायरी हो चुकी नमकीन, चिप्स बिस्किट नष्ट कराते हुए दुकानदारों को सख्त हिदायत दी।

इधर, पवई-देवेंद्रनगर में भी की गई कार्रवाई
पवई में नायब तहसीलदार आस्था चडार व खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीतू खरे ने टीम के साथ पवई दबिश देकर दिलीप कुमार जैन झण्डा बाजार की दुकान से खाद्य तेल एवं सौदागर किराना बस स्टैण्ड देवेंद्रनगर से नमकीन के नमूने लिए गए। इसके अलावा विभिन्न दुकानों के निरीक्षण के दौरान उपयोगिता तिथि समाप्त वाली सामग्री मिर्च, चिप्स, जलेबी, गुड़ आदि का विनष्टीकरण कराया। अलग-अलग टीमें निरंतर भ्रमण कर रही हैं।