झाबुआ में दो दिन के अवकाश पर उतरे पंचायत सचिव

अपनी मांगों को लेकर ग्राम पंचायत सचिव गुरुवार से दो दिन के अवकाश पर उतर गए। वे शुक्रवार को भी पंचायतों में काम नहीं करेंगे। मांगों को लेकर गुरुवार को मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के बैनर तले कलेक्टर प्रबल सिपाहा को ज्ञापन सौंपा।

संगठन के जिलाध्यक्ष रामसिंह बिलवाल ने बताया लंबे समय से मांगे नहीं मानी जा रही है। इस कारण जिले के सभी सचिवों ने दो दिन का अवकाश लिया। ज्ञापन में बताया पंचायत सचिवों के प्रति सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। सचिवों को 2 से 4 माह का वेतन एक साथ भुगतान किया जा रहा है। ज्ञापन में मप्र के 23 हजार पंचायत सचिव को जिला संवर्ग से राज्य वर्ग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलयन करने की मांग की। इसके अलावा छठे वेतनमान में सेवाकाल की गणना 2008 की बजाए नियुक्ति दिनांक से की जाकर छठे वेतनमान का पुन: निर्धारण करने, जाति संवर्ग में ही आवेदक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने सहित 11 सूत्री मांगों का उल्लेख ज्ञापन में किया।
इस अवसर पर मोतीसिंह नायक, रमेश भदोरिया, शांतिलाल कतीजा, महेश चौहान आदि मौजूद थे।