विरोधियों ने किया जारी कमलनाथ के नाम से झूठा बयान, BJP आईटी सेल पर लगे गंभीर आरोप

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर जंग तेज हो गई है, इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के एक झूठे बयान से फजीहत हो गई है।

इस बयान को फोटोशॉप में एडिट कर बनाया गया है, जिस पर एक न्यूज़ पोर्टल के लोगो का प्रयोग किया गया है लेकिन जब jagtamadhyapradesh ने इसकी पड़ताल की तो यह बयान Viral In India पर नहीं पाया गया, जिससे यह साफ हो गया कि यह बयान फर्जी तरीके से तैयार किया गया है।

इस मामले के बाद कांग्रेस के निशाने पर भाजपा आई टी सेल आ गई है। कांग्रेस ने गंभ्रीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कई प्रकार फोटोशॉप को गलत उपयोग कर फंस चुकी है। जो अब भी लगातार इस प्रकार की हरकत करते जा रही है। यह गंदी राजनीति की और कदम है।