‘पद्मावती’ विवाद पर ट्विट कर बोले शशिथरुर, “राजस्थान में शिक्षा ‘घूंघट’ से ज्यादा जरूरी है” उस पर ध्यान दें बीजेपी नेता…

दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद जारी है. शुरुआत से ही फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है. आलोचना करने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि फिल्म पर विवाद राजस्थानी महिलाओं की स्थिति पर ध्यान देने का एक मौका है और शिक्षा ‘घूंघट’ या सिर पर पर्दे से ज्यादा महत्वपूर्ण है. थरूर ने ट्वीट कर कहा, “‘पद्मावती’ विवाद आज राजस्थानी महिलाओं की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करने का एक मौका है, न कि छह शताब्दी पुरानी महारानियों पर ध्यान केंद्रित करने का. राजस्थान की महिला साक्षरता दर सबसे कम है. शिक्षा ‘घूंघट’ से ज्यादा जरूरी है.”
on the protest of padmavati shashi thurur twit ocus 'work on Rajasthan’s female literacy not on them centuries


‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म के विषय के कारण कुछ समूह इसका विरोध कर रहे हैं. खासकर राजपूत मुख्य रूप से दावा कर रहे हैं कि फिल्म इतिहास को बिगाड़ रही है और रानी पद्मावती का गलत चित्रण कर रही है. जबकि भंसाली ने इससे इनकार किया है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र में केंद्रीय बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) सलाहकार समिति के सदस्य और भाजपा नेता अर्जुन गुप्ता ने कहा है कि भंसाली को ‘देशद्रोह’ के लिए दंडित किया जाना चाहिए. सर्वोच्च न्यायालय ने फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने से इनकार कर