नोटबंदी एक अहंकार की तुष्टी मात्र , जिससे सिर्फ सरकार खुश है : लालू यादव

नोटंबदी के एक साल पूरे होने के बाद भी लालू यादव का केंद्र सरकार पर हमला जारी है. वे इस मुद्दे को लेकर घोषणा होने के पहले दिन से सरकार पर हमलावर रहे हैं. आरजेडी के नेता लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘नोटबंदी और जीएसटी तब कामयाब मानी जाती जब इसका डंका जनता बजाती, बीजेपी नहीं. इन्हें खुद की पीठ थपथपानी नहीं पड़ती, जनता खुद इनकी पीठ थपथपाती.’


गौरतलब है कि पिछले वर्ष आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1,000 और 500 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी. जीएसटी इसी वर्ष लागू हुआ है.
 On the ban of not the public, the government has been praising itself
एक ओर जहां केंद्र नोटबंदी और जीएसटी को सफल बता रही है, वहीं विपक्षी दल सरकार के इन दोनों कदमों को बड़ी विफलता बता रहे हैं. लालू यादव ने इस फैसले को अहंकार की तुष्टी मात्र बताया था. लालू यादव ने यह भी कहा कि नोटबंदी के दौरान किसी महेश शाह के यहां 13 हजार करोड़ रुपए का कालाधन मिला. उसपर किसी तरह की कार्रवाई क्यों नहीं हुई?


इस समय कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष देशभर में ब्लैक मनी डे मना रही है. सभी विरोधी दल अपने क्षेत्र में नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर इसके खिलाफ आंदोलन, जनसभाएं कर रही है.