ओडिशा-आँध्रप्रदेश-हैदराबाद में 24 घंटे में 20 सेमी हुई बारिश, तूफ़ान और बारिश ने मचाया तांडव

  • मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव पैदा होने की वजह तेलंगाना और ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है
  • ओडिशा के गजपति जिले में बारिश से प्रभावित हुए 12 गांवों के 500 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
  • घर पर पत्थर गिरने से 2 महीने के बच्चे समेत 9 की मौत।

भोपाल। बंगाल की खाड़ी से पैदा हुआ तूफान दक्षिण भारत के समुद्री तटों पर टकरा गया है। दक्षिण भारत में तूफानी बारिश और तेज हवाएं शुरू हो गई है। इसका असर मध्यप्रदेश पर भी दिखाई देगा। मध्य प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में वर्षा होगी जबकि आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश पर बादल छा जायेंगे।

आंध्र प्रदेश में बारिश की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi - NDTV India

सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार यह सिस्टम काकीनाड़ा के बेहद करीब से गुज़रा है। सक्रिय बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ते हुए डीप डिप्रेशन आंध्र प्रदेश के तटों से जमीनी भागों पर पहुँच गया है। भारतीय मौसम विभाग IMD के अनुसार उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में मौसम बदल रहा है। समुद्री तूफन के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है। 

ताजा अनुमान यह है कि अगले दो दिन यानी 14 और 15 अक्‍टूबर को देश के कई राज्‍यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। अरब सागर में पहुँचने से पहले यह सिस्टम महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश और गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में बारिश देगा।

मुख्य सचिव का सभी जिलों के अफसरों को एडवाइजरी

तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने सभी जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहने का ऑर्डर दिया है। उन्होंने सभी कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, एसपी और को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। मंगलवार रात उन्होंने अधिकारियों से कहा- मुख्यमंत्री ने राज्य के हालात के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने पूरे जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहने का ऑर्डर दिया है। राज्य में भारी बारिश हो रही है।

कई अप्रिय घटनाएं भी सामने आई हैं। मैं और डीजीपी हैदराबाद के सीनियर अफसरों के साथ फोन से संपर्क में हूं। सभी जिलों के अफसर टेलीकॉन्फ्रेंस से अपने मंडल ऑफिसर्स के संपर्क में रहें। निचले इलाके में जलभराव और बाढ़ जैसी समस्या हो सकती है।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दुख जाहिर किया

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया- तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और ओडिशा में भारी बारिश से लोगों की जान जाने से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि लोकल अधिकारियों की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें।