गुजरात में BJP के लिए नई मुसीबत, नितिन पटेल के बाद अब एक और मंत्री नाराज, CM रूपाणी परेशान

नई दिल्ली। गुजरात में बीजेपी की सरकार बनाने के बाद दिक्कतें कम नहीं हो रही है। मनपंसद मंत्रालय ना मिलने से नाराज डिप्टी सीएम नितिन पटेल को तो बीजेपी ने मना लिया लेकिन अब और मंत्री की नाराजगी सामने आई है।

बीजेपी के कद्दावर नेता और कोली समाज से राज्य मंत्री पुरूषोत्तम सोलंकी राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराज हैं। दरअसल इस बार सोलंकी ने लागातर पांचवी बार चुनाव जीता है। उनका कहना है कि पहली बार जीते हुए लोगों ने कैबिनेट मंत्री बनाया गया है तो मुझे क्यों नहीं? पुरूषोत्तम सोलंकी की नाराजगी जाहिर करते हुए इशारों इशारों में बीजेपी को ही धमकी दे डाली है। उन्होंने कहा कि 2019 में कोली समाज दिखा देगा कि उसकी ताकत क्या है और वो किसके साथ है।

nitin-patel-becomes-angry-after-another-minister

सोलंकी के तेवरों को देखते हुए रूपाणी सरकार के एक और कद्दावर मंत्री भूपेन्द्र चुडास्मा उन्हें मनाने पहुंचे। लेकिन अभी तक कोई सहमति नहीं बन पायी है। भूपेंद्र चूड़ास्मा ने कहा कि काली समाज अगर बीजेपी के साथ है तो इसका कारण सिर्फ पुरूषोत्तम सोलंकी ही है। वो नाराज नहीं हैं लेकिन हम उन्हें मना लेंगे। इस पर सोलंकी ने कहा कि वो नाराज नहीं है लेकिन कोली समाज नाराज है।