NEET JEE के लिए नई गाइडलाइन हुई जारी, परीक्षा केंद्र में 6 फीट की दूरी रहेगी अनिवार्य

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कोविड-19 महामारी के बीच सुरक्षित तरीके से जेईई और नीट परीक्षाओं के आयोजन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। सितंबर माह में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए शिक्षा मंत्रालय और एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा केंद्र बढ़ा दिए हैं।

मंगलवार को जारी दिशानिर्देशों के अनुसार छात्रों को परीक्षा केंद्र पर नए मास्क और ग्लव्स दिए जाएंगे और उन्हें अपने साथ सैनिटाइजर और पानी के बोतल लाने होंगे। एनटीए के द्वारा जेईई परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं और जल्द ही नीट के भी जारी कर दिए जाएंगे।

परीक्षा केंद्र बढ़ने के बाद यह तय हुआ है कि जेईई में बैठने वाले 8.5 लाख छात्रों के लिए एनटीए ने कुल 660 केंद्र बनाए हैं जहां छात्रों को एक सीट छोड़ कर बैठाया जाएगा। परीक्षा अब 8 की जगह 12 पालियों में होगी और एक पाली में कुल 85 हजार छात्र बैठेंगे। इसी प्रकार नीट के एक परीक्षा कक्ष में अब 24 की जगह 12 छात्र बैठ कर बैठाए जाएंगे। नए दिशानिर्देशों को ध्यान में रख कर एनटीए ने नीट के 15.97 लाख छात्रों के लिए 3,843 केंद्र बनाए हैं। हर परीक्षा कक्ष में अब 24 की जगह 12 छात्र बैठेंगे। जेईई की ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी जबकि नीट में छात्रों को लिखना होगा। परीक्षा केंद्रों पर थंब इंप्रेशन के जरिए उपस्थिति दर्ज कराने की मनाही है।


परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए एक लिंक भेज जाएगा जिसका उन्हें परीक्षा के कुछ दिन पहले सत्यापन करना होगा। केंद्र पर समय से पहले पहुंचना अनिवार्य होगा ताकि अन्दर जाने से पहले की प्रक्रियाएं पूरी की जा सके। छात्रों को केंद्र के भीतर जाने से पहले सेल्फ–डिक्लेरेशन पत्र देना होगा जिसमें यह सत्यापित होगा कि वो कोविड नेगेटिव है और हाल में किसी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में नहीं आएं हैं। इसके साथ ही साबुन–पानी से हाथ धोने के बाद उनकी थर्मल स्कैनिंग होगी और ऐसे ही छात्रों को प्रवेश मिलेगा जिनका तापमान 99.4 डिग्री से कम होगा। इससे अधिक तापमान वाले परीक्षार्थयों के लिए अलग से आइसोलेशन कक्षा की व्यवस्था रहेगी। हालांकि दिशानिर्देशों में कंटनमेंट एरिया के परीक्षार्थयों के बाबत कोई निर्देश नहीं है। 

एडवाइजरी के मुताबिक परीक्षार्थियों को कलम, प्रवेश पत्र, सैनिटाइजर और पानी के पारदर्शी बोतल के अलावा कुछ भी के जाने की अनुमति नहीं होगी। छात्रों को केंद्र पर नए ग्लव्स और थ्री–लेयर मास्क दिए जाएंगे और पुराने मास्क–ग्लव्स को फेंकने को कहा गया है। छात्रों, निरीक्षकों और अन्य कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त निर्देश दिए गए हैं और सभी को 6 फीट की दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है। एनटीए ने कहा है कि केंद्र के भीतर भीड़ की स्थिति ना उत्पन्न हो इसलिए परीक्षार्थियों को एक साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा और ना ही बाहर निकाला जाएगा। परीक्षा से संबंधित सारे दिशा निर्देश प्रवेश पत्र में दर्ज किए गए हैं।