POK से पहले लाल चौक पर तिरंगा फहराए नरेंद्र मोदी : फारूख अब्दुल्ला

हमेशा अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने सोमवार को फिर अपने विवादित बयान से नया झमेला खड़ा कर दिया है. फारुक अब्दुल्ला ने सोमवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को चुनौती दी कि वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में तिरंगा फहराने की बातें करने से पहले श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दिखाए.
 Narendra Modi Modi tricolor hoisted at Lal Chowk before POK
फारूक ने PoK को लेकर की गई अपनी पिछली विवादित टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ सच सामने रखा है. बीजेपी ने उनकी टिप्पणी की आलोचना की है. बता दें कि फारूक ने हाल में कहा था कि पीओके किसी के बाप का नहीं है, वह भारत का हिस्सा कभी नहीं बन सकता.
अपनी इस टिप्पणी के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सिर्फ तथ्य कहा और पीओके के बारे में जो कुछ कहा वह सच है. पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि यदि आप सच सुनना पसंद नहीं करते तो भुलावे में ही रहें. सच यह है कि (पीओके) हमारा हिस्सा नहीं है. यह (जम्मू-कश्मीर) उनका (पाकिस्तान का) हिस्सा नहीं है. फारूख ने उस घटना की निंदा की जिसमें कुछ दिन पहले राजौरी जिले में राष्ट्रगान के वक्त दो छात्र खड़े नहीं हुए.

उन्होंने कहा कि देश के लिए सम्मान महत्वपूर्ण है और राष्ट्रगान सबसे अधिक सम्माननीय है. दोषियों के माफी मांगने तक सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें हलफनामा देना चाहिए कि वे ऐसा दोबारा नहीं करेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या वह ऐसी टिप्पणियां करके भारतीय संवेदनाओं को आहत नहीं कर रहे, उन्होंने कहा कि, ‘भारतीय संवेदना क्या होती है? क्या आप यह सोच रहे हैं कि मैं भारतीय नहीं हूं?’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘आप किनकी संवेदनाओं की बात कर रहे हैं? उन दुष्टों के बारे में जिन्हें हमारी तकलीफें नहीं दिखाई देतीं? जो सीमा पर रहने वाले लोगों की तकलीफें नहीं देखते? जब गोले बरसने शुरू होते हैं तो उन्हें कैसी तकलीफ से गुजरना पड़ता है.’ जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह का कहना है कि नेशनल कांफ्रेंस अलगाववादियों और आतंकियों को मजबूत कर रही है. लाल चौक सहित राज्य के हर हिस्से में तिरंगा फहराया जा रहा है.