मध्यप्रदेश के BJP मंत्री ने कहा- GST मैं खुद ही नहीं समझ पा रहा हूं, ट्रोल हुए सोशल मीडिया पर

GST को लेकर पहले ही विवादों में घिरी बीजेपी के लिए मुश्किलें बड़ती जा रही है.एक तो पहले से विपक्ष ने सवालों के कटघरे में खड़ा कर रखा है ऊपर से जब अपने ही मंत्री अपने खिलाफ बयान देदे तो और भी सवाल खड़े हो जाते है की अगर इतना जटिल है समझना जो खुद के भी समझ के परे हो तो, बिना सोचे समझे कोई भी योजना लागु करने से पहले विचार विमर्श और सभी की सलाह लेनी चाहिए.

मध्‍यप्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश ध्रुव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे जीएसटी पर बोलते नजर आ रहे हैं. वो इस वीडियो में कह रहें है कि, जीएसटी मैं खुद ही नहीं समझ पा रहा हूं तो इस संबंध में मैं कैसे बोलूंगा. बड़े-बड़े सीए नहीं समझ पा रहे हैं, व्यापारी नहीं समझ पा रहे हैं. वीडियो 8 नवंबर का बताया जा रहा है.

ख़बरों के मुताबिक, मध्‍यप्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश ध्रुव ने नोटबंदी और जीएसटी पर रखी गयी एक गोष्‍ठी में कहा कि जीएसटी मैं खुद ही नहीं समझ पा रहा हूं तो इस संबंध में मैं कैसे बोलूंगा. बड़े-बड़े CA नहीं समझ पा रहे हैं, व्यापारी नहीं समझ पा रहे हैं. बता दें कि, इस वीडियो को समाचार एजेंसी ANI ने जारी किया है जो 8 नवंबर का बताया जा रहा है.

आगे उन्होंने कहा कि समझ का खेल है, धीरे-धीरे यदि आप समझ जायेंगे तो बहुत सकून मिलेगा और अच्छा लेगेगा. बता दें कि, ओम प्रकाश ध्रुव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.