रायबरेली हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगो की मौत, पीड़ितो से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ऊंचाहार हादसे में घायल लोगों स जिला अस्पताल में मुलाकात की. इस हादसे कम से कम 100 लोगों के जख्मी हुए हैं और दो दर्जन की मौत हुई है. हादसा कल दोपहर बाद हुआ था.

इस मौके पर राहुल ने कहा कि कांग्रेस और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी ने एनटीपीसी में हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है. वह पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ हैं और उनके हर दुख में मदद के लिए तत्पर हैं.
इधर, एनटीपीसी प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. इसमें घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा. यह जानकारी एनटीपीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक (मीडिया एंड कम्युनिकेशन) राजेश मल्होत्रा ने दी. उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ने घटना के तत्काल बाद राहत व बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर हर जरूरी कदम उठाए हैं. एनटीपीसी प्रबंधन इस घटना के पीड़ितों व उनके परिवार के साथ खड़ा है.

राहुल गांधी ने इस घटना की न्यायिक जांच की भी मांग की है.

गौरतलब है कि बुधवार को ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी की 500 मेगावाट की छठी इकाई में बॉयलर की राख वाली पाइप अचानक फट गई. इस हादसे की चपेट में सौ से अधिक कर्मचारी आ गए. घटना के बाद दर्जन भर घायल लोगों को जिला अस्पताल और शहर के एक निजी अस्पताल में भेजा गया. कुछ घायलों को एनटीपीसी के अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है.