अब PM पर राहुल गांधी रोज बोलेंगे हमला, मोदी से ट्विटर पर रोज़ एक सवाल पूछा जाएगा

अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भाषाशैली और भाषण काफी बदले-बदले नज़र आ रहे हैं, और उनके ट्वीट धारदार होते चले जा रहे हैं, जिनकी वजह से उनकी छवि भी वैसी नहीं रह गई है, जिसे लेकर BJP उनका मज़ाक उड़ाती रही है..

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अपने भाषणों में तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोल ही रखा है, अब माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी उन्होंने एक नया मोर्चा खोल दिया है, और ऐसा लगता है कि वह रोज़ एक सवाल PM से करने वाले हैं…

राहुल गांधी ने सवालों की इस शृंखला को शीर्षक दिया है – ’22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब…’ कांग्रेस उपाध्यक्ष के पहले सवाल को पढ़कर साफ ज़ाहिर है कि इस कड़ी में गुजरात के हालात से जुड़े सवाल ही पूछे जाएंगे, जो राज्य सरकार के दो दशक से भी ज़्यादा लम्बे कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों से जुड़े होंगे..
Modi will be asked a question daily on Twitter rahul gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पहले सवाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के समय किया हुआ राज्य में 50 लाख घर बनवाने का वादा याद दिलाया है, और आंकड़ों के साथ हमला बोला है… उन्होंने कहा है, “2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे… 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर… प्रधानमंत्री जी, बताइए कि क्या यह वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे…?”

जिस तरह राहुल गांधी के हर बयान का जवाब प्रधानमंत्री अपने भाषणों में अब तक देते रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि इन सवालों का जवाब भी ज़रूर मिलेगा, लेकिन चूंकि प्रधानमंत्री स्वयं भी सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं, सो, मुमकिन है कि जवाब ट्विटर पर भी आएं… खैर, चुनावी सवाल-जवाब हमेशा जनता का फायदा करते हैं, और उन्हें पता चलता रहता है कि उनके साथ क्या भला हुआ, और क्या नहीं हो पाया