मोदी जी कि धारणा, आप सिर्फ फल खाओ और उससे होने वाले विकारो की चिंता न करो: राहुल गांधी

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “गीता में लिखा है काम करो फल की इच्छा मत करो, लेकिन पीएम मोदी जी के अनुसार फल सब खा जाओ काम की चिंता मत करो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कल काले धन को सफेद करने में लगे हुए हैं.”


राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी को लागू कर देश में महंगाई को बढ़ा दिया है. हिंदुस्तान के सामने महंगाई एक बड़ी चुनौती है. नोटबंदी और जीएसटी से महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. बीजेपी सरकार में देश की गरीब जनता परेशान हैं. लेकिन प्रधानमंत्री और गुजरात के 5 उद्योगपतियों को जीएसटी और नोटबंदी से कोई नुकसान नहीं हुआ है.


राहुल गांधी ने हिमाचल सरकार के 5 वर्षों के विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि जो काम चीन दो दिन में करता है, वह काम हिंदुस्तान में एक साल में होता है. प्रधानमंत्री विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, मगर धरातल पर कुछ भी नहीं है. भारत और चीन की आबादी लगभग बराबर है, फिर भी चीन में युवाओं के लिए रोजगार है और हिंदुस्तान में भारी बेरोजगारी. देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोजगार की है, जिसके लिए 3 साल में मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया है.
राहुल गांधी के चुनावी सभा के दौरान हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, हिमाचल चुनाव प्रभारी सुशील कुमार शिंदे सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू और कई कांग्रेस नेता मौजूद थे.