हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “गीता में लिखा है काम करो फल की इच्छा मत करो, लेकिन पीएम मोदी जी के अनुसार फल सब खा जाओ काम की चिंता मत करो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कल काले धन को सफेद करने में लगे हुए हैं.”
गीता में लिखा है काम करो, फल की चिंता मत करो; मोदी जी मानते हैं फल खा जाओ, काम की चिंता मत करो: Rahul Gandhi#VirbhadraPhirSe pic.twitter.com/I03vWGqhMv
— Congress (@INCIndia) November 6, 2017
मोदी जी ने हिमाचल में सेव उगाने वालों, खेती करने वालों और पर्यटन का काम करने वालों का नुकसान किया: Rahul Gandhi #VirbhadraPhirSe pic.twitter.com/o4UBVP4lvV
— Congress (@INCIndia) November 6, 2017
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी को लागू कर देश में महंगाई को बढ़ा दिया है. हिंदुस्तान के सामने महंगाई एक बड़ी चुनौती है. नोटबंदी और जीएसटी से महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. बीजेपी सरकार में देश की गरीब जनता परेशान हैं. लेकिन प्रधानमंत्री और गुजरात के 5 उद्योगपतियों को जीएसटी और नोटबंदी से कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Watch Congress VP Rahul Gandhi's full 'Vikas se Vijay' address to Himachal Pradesh – Part 1#VirbhadraPhirSe pic.twitter.com/NmDDvfN2pP
— Congress (@INCIndia) November 6, 2017
राहुल गांधी ने हिमाचल सरकार के 5 वर्षों के विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि जो काम चीन दो दिन में करता है, वह काम हिंदुस्तान में एक साल में होता है. प्रधानमंत्री विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, मगर धरातल पर कुछ भी नहीं है. भारत और चीन की आबादी लगभग बराबर है, फिर भी चीन में युवाओं के लिए रोजगार है और हिंदुस्तान में भारी बेरोजगारी. देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोजगार की है, जिसके लिए 3 साल में मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया है.
राहुल गांधी के चुनावी सभा के दौरान हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, हिमाचल चुनाव प्रभारी सुशील कुमार शिंदे सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू और कई कांग्रेस नेता मौजूद थे.
कांग्रेस VP राहुल गांधी ने गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में मत्था टेक कर हिमाचल प्रदेश में ‘विकास से विजय’ की शुरुआत की #VirbhadraPhirSe pic.twitter.com/DWNHw1Fhy6
— Congress (@INCIndia) November 6, 2017