किसान कर्ज माफी की मांग हुई तेज : इंदौर से किसानों के साथ साइकल से भोपाल पहुंचेंगे MLA जीतू पटवारी

इंदौर। विधानसभा सत्र में किसानों की कर्ज माफ़ी की मांग को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी इंदौर से साइकल चलाकर भोपाल पहुंचेंगे। जीतू पटवारी भावांतर योजना, फसलों के दाम जैसी किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर शिवराज सरकार को घेरेंगे।

मध्यप्रदेश के अन्नदाता प्रदेश सरकार से काफी नाराज है। किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राऊ से विधायक जीतू पटवारी ने विधानसभा सत्र में शिवराज सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। 26 फ़रवरी से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है और 25 फरवरी को जीतू पटवारी साइकल से भोपाल के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे रास्तेभर में किसानों से मिलते हुए किसानों के साथ 26 फरवरी को भोपाल पहुंचेंगे।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने किसानों की समस्यां को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति तेज कर दी है। जीतू पटवारी मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बड़े किसान नेता है। किसान आंदोलन में सरकार को बैकफुट पर लाने का काम पटवारी ने ही किया है। जिसके बाद से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने पटवारी एक बड़े किसान नेता के रूप में उभरे है। किसानों से जुड़ा एक बड़ा चेहरा कांग्रेस के पास नहीं था लेकिन यह कमी जीतू पटवारी ने पूरी कर दी है। साथ ही यह भी तय है कि 2018 में प्रदेश के किसान सत्ता तय करने में अहम भूमिका निभायेंगे। इसी कारण किसानों के साथ कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की यह यात्रा मिशन 2018 का आगाज भी मानी जा रही है।

हर रोज साइकल से गांवों में जाकर किसानों को दे रहे है यात्रा के लिए न्योता – इस यात्रा को लेकर विधायक जीतू पटवारी हर रोज गांवों में जाकर किसानों और युवाओं को यात्रा के लिए न्योता दे रहे है। आज शनिवार को विधायक जीतू पटवारी ने 80 किमी की साइकल यात्रा कर किसानों और युवाओं से यात्रा में शामिल होने के न्योता दिया। इसके साथ ही यात्रा में बड़ी संख्या में युवा भी शामिल होंगे जिनके साथ पटवारी शहरी क्षेत्र में सायकल से दौरा कर रहे है।