आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका बहनों को विधायक आरिफ मसूद ने धनतेरस पर दिए उपहार

भोपाल। विधायक आरिफ मसूद द्वारा आज 12 नम्बर मल्टी अंबेडकर भवन में धनतेरस के अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका बहनांे को उपहार में साड़ियॉ एवं नगद राशि के साथ आंगनवाड़ियों में मिलने वाले भोजन को संचयन करने हेतु स्टील कंटेनर वितरण किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित क्षेत्रीय महिलाएं उपस्थित हुईं।

विधायक आरिफ़ मसूद ने कहा कि इससे पूर्व में जब मैं आंगनवाड़ी में गया तो वहॉ मैने देखा कि बच्चों के लिए जो पोषण आहार आता है उसे संचय करने हेतु आंगनवाड़ियों में कंटेनर नहीं होने के कारण उसे बाल्टियों में रखा जाता है उस समय मैने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका बहनों से शीघ्र इस समस्या का समाधान करने का आशवासन दिया था उसी परीप्रेक्ष्य में आज धनतेरस के अवसर पर क्षेत्र की आंगनवाड़ियों कि कार्यकर्ताओं एवं सहाकिा बहनांे को स्टील के कन्टेनर्स दिए।

आगे विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं केन्द्रों में बड़ी मेहनत करती हैं और उनकी ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है किन परिस्तिथियों में और आर्थिक तंगी में भी वह अपना जीवन यापन करती हैं आज मुझे गर्व हो रहा है कि भाई के नाते उनको उपहार दूॅ मैने नगद राशि, उपहार के साथ-साथ पोषण आहार संचय हेतु स्टील कन्टेनर्स वितरण किया।