आदिवासी सम्‍मेलन के लिए आए गुजरात सरकार के मंत्री का आदिवासियों ने किया विरोध, हुआ पथराव, देखें Video

अहमदाबाद। गुजरात में मंत्री गणपत वसावा आदिवासी सम्‍मेलन को लेकर एक सभा के लिए राजपीपला में आए थे। यहां पर आदिवासियों ने उनका जबरदस्‍त विरोध किया और उनके काफिले पर पथराव कर दिया। वसावा गुजरात सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री के साथ ही आदिम जाति विकास मंत्रालय भी संभालते हैं। बताया जा रहा है कि आदिवासियों की जमीन से जुड़ी समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं जिसके चलते आदिवासी सरकार से नाराज हैं और इसी नाराजगी के चलते उन्होंने वसावा पर हमला कर दिया।विरोध प्रदर्शन के बाद वसावा को कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा।

इसके साथ ही गुजरात सरकार बरडा जाति के लोगों को आदिवासी समाज में शामिल कर रही है और इसी वजह से भी आदिवासी लोग गुजरात की बीजेपी सरकार से खफा हैं। इसी गुस्से को प्रदर्शित करते हुए आदिवासियों ने गनपत वसावा के खिलाफ हल्ला बोल दिया।

गणपत वसावा सूरत की मांगरोल सीट से तीसरी बार विधायक बने हैं। वे गुजरात विधानसभा के स्‍पीकर भी रह चुके हैं। पिछली विधानसभा में भी वे ही स्‍पीकर ही थे। वसावा आदिवासी समाज से ही आते हैं और गुजरात विधानसभा के पहले आदिवासी स्‍पीकर थे।