कमलनाथ जी ने कहा- गर्व है महान व्यक्तियों ने ही किया कांग्रेस का नेतृत्व

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में बुधवार को भोपाल में पदयात्रा निकाल कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्रदेश में होने वाले समारोहों की शुरूआत की गई। महात्मा गांधी के संदेशों को याद करते हुए उन्होंने कहा- कांग्रेस को गर्व है कि उनका नेतृत्व महात्मा गांधी जी जैसे महानतम व्यक्ति ने किया है। करीब एक किलोमीटर तक चली इस पदयात्रा में महात्मा गांधी की नित्य प्रार्थना में सम्मिलित 15वीं शताब्दी के अत्यन्त लोकप्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये’ गाया गया।

कमलनाथ के नेतृत्व में रोशनपुरा चौराहा से सुबह 8.25 बजे पदयात्रा निकाली गई जो मिंटो हॉल में जा कर संपन्न हुई। पदयात्रा के बाद कमलनाथ ने मिंटो हॉल परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कमलनाथ पुरानी विधानसभा चौराहे पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और उन्होंने शास्त्री जी की प्रतिमा पर माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास में एक समय ऐसा आता है जब सही राह की आवश्यकता होती है। आज हमारे देश, समाज और पूरी दुनिया में जो हालात हैं उसका निदान महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलकर ही होगा।

उन्होंने कहा कि अपने साधारण से व्यक्तित्व से गांधी जी ने अंग्रेजों का मुकाबला कर उनसे भारत को मुक्ति दिलाकर असाधारण एवं अभूतपूर्व काम किया। कमलनाथ ने कहा कि हमारा देश अगर गांधी जी के रास्ते पर नहीं चला तो मुझे यह कहने में कतई संकोच नहीं है कि हम और हमारी संस्कृति नष्ट हो जाएगी।

कमलनाथ ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी समाज को और देश को जोड़ने की अगर बात करती है तो यह देन महात्मा गांधी की है। उन्होंने कहा कि बापू के प्रति हमारी निष्ठा और सम्मान है तो यह हमारे देश और समाज के लिए भी है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंत पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से समूचे प्रदेश में व्यापक पैमाने पर कई आयोजन किए जा रहे हैं।