भोपाल. मध्य प्रदेश की सड़कों पर इस वक़्त करीब 10 लाख बेसहारा गाय भटक रही हैं. सरकार इनकी देखभाल के लिए नयी मुहिम शुरू कर रही है. स्मार्ट गौशालाएं बनने में अभी वक़्त है. इसलिए उससे पहले सामान्य गौशालाएं बनायी जा रही हैं. इनमें सड़क पर आवारा घूम रहे पशुधन को शिफ्ट किया जाएगा. सरकार गायों की चिंता तो कर रही है, लेकिन उस रफ़्तार से काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. बजट की कमी इसमें सबसे बड़ी बाधा है.
स्मार्ट से पहले सामान्य गौशाला
पिछले साल विधानसभा चुनाव के समय से राजनीति के केंद्र में रही गायों के लिए अब कांग्रेस सरकार का नया प्लान है.सड़कों पर घूमने वाली गायों को सरकार सुरक्षा देने जा रही है.स्मार्ट गौ शालाएं बनाने से पहले अब सरकार सड़कों पर घूमने वाली निराश्रित गायों को सामान्य गौशालाओं में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है.अब सड़कों पर गाय ना तो बैठी दिखेंगी और ना ही घूमती मिलेंगी.गायों के लिए सरकार स्मार्ट गौशालाओं से पहले सुरक्षित आशियाने तैयार कर रही है.
300 स्मार्ट गौ-शाला
अपने चुनावी वादे के मुताबिक कांग्रेस ने सत्ता में आते ही गायों के लिए स्मार्ट गौशाला का प्लान तैयार किया था. उस पर काम शुरू भी हो चुका है.प्रदेश भर में 300 स्मार्ट गौशालाएं बनायी जाएंगी. लेकिन गौशाला तैयार होने में अभी वक़्त है. इन गौशालाओं के निर्माण में बजट की कमी बाधा बन रही है.
10 लाख निराश्रित गाय
प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के मुताबिक, प्रदेश भर में सर्वे में 10 लाख से ज्यादा निराश्रित गाय हैं. इनके लिए गौशालाएं तैयार की जा रही हैं.आने वाले दो साल में इन सभी 10लाख निराश्रित गायों को इन गौशालाओं में शिफ्ट कर दिया जाएगा.