कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 165 रन का टारगेट दिया, गिल और दिनेश कार्तिक के अर्धशतक

आईपीएल। आईपीएल के 13वें सीजन का 24वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 165 रन का टारगेट दिया। दिनेश कार्तिक ने 58 और शुभमन गिल ने 57 रन बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप हुई। पंजाब के मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया। शमी ने आईपीएल में 50 विकेट भी पूरे किए।

पावर-प्ले में दूसरा सबसे कम स्कोर

कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच के हीरो राहुल त्रिपाठी इस मैच में सिर्फ 4 रन ही बना सके। उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया। इसके बाद नीतीश राणा 2 रन बनाकर रन आउट हुए। केकेआर ने शुरुआती 6 ओवर में 2 विकेट पर 25 रन ही बना सकी। पावर-प्ले में यह इस सीजन का दूसरा सबसे कम स्कोर है।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब के खिलाफ दुबई में 3 विकेट पर 23 रन बनाए थे। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अबु धाबी में 3 विकेट पर 31 रन बनाए थे।

शमी के आईपीएल में 50 विकेट पूर

राहुल को बोल्ड करने के साथ ही पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने 50 विकेट पूरे किए। शमी ने 58 मैचों की 56 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शमी टॉप-5 में हैं।

मॉर्गन के आईपीएल में 1000 रन पूरे

केकेआर के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन इयोन मॉर्गन ने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे किए। मॉर्गन ने 58 मैच की 51 पारियों में 1021 रन बनाए। मॉर्गन ने लीग में 23 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 66 रन है।

सीजन में अब तक 21 रन आउट

आईपीएल के इस सीजन में अब तक 21 बल्लेबाज रन आउट हो चुके हैं। इसमें से 5 रन आउट किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने किए हैं। इसमें से 7 रन आउट पवार-प्ले के दौरान हुए। पावर-प्ले के दौरान रन आउट होने वाले प्लेयर्स में शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, सुर्यकुमार यादव, फाफ डुप्लेसिस, मयंक अग्रवाल, श्रेयर अय्यर और नीतीश राणा शामिल हैं।