CM केजरीवाल पर करोड़ो की वसूली का आरोप लगाने वालें को AAP ने दिया राज्यसभा का टिकट

नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों का नाम तय कर दिया है। आप ने संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इस एलान के साथ ही कुमार विश्वास और अाषुतोश के नाम पर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है। आप की पीएसी बैठक में इन तीनों नामों पर सहमति बनी है। आपको बता दें कि संजय सिंह आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता हैं। वहीं एनडी गुप्ता पार्टी के सीए हैं और सुशील गुप्ता कई चेरिटबल ट्रस्ट चलाते हैं।

अगर बात करें सुशील गुप्ता की तो कारोबारी सुशील गुप्ता का अरविंद केजरीवाल से पुराना नाता है। आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने से पहले सुशील गुप्ता कांग्रेस के साथ थे। 2015 में उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। इसके अलावा सुशील गुप्ता का एक पोस्टर काफी चर्चा में आया था। इस पोस्टर में उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया था।

दरअसल, एक रिपोर्ट में सामने आया था कि केजरीवाल सरकार ने प्रचार-प्रसार के लिए कई करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जिसके खिलाफ सुशील गुप्ता की अगुवाई में अभियान चला था। पोस्टर में लिखा था कि 854 करोड़ रुपए जनता की कमाई, केजरीवाल ने प्रचार में लुटाई। सुशील गुप्ता ने इसे वसूली दिवस का नाम दिया था।

आपको बता दें कि कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहे सुशील गुप्ता स्कूल कॉलेज और अस्पताल चलाने के साथ समाज सेवा भी करते हैं। सुशील गुप्ता केजरीवाल के समर्थक रहे हैं और समाज में एक साफ छवि रखते हैं। गुप्ता के नाम का ऐलान करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह 15000 बच्चों को फ्री एजुकेशन दे रहे हैं तो इससे बड़ा काम क्या होगा।

आप ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, वरिष्ठ वक़ील गोपाल सूब्रमनियम जैसे 18 बड़े लोगों को टिकट ऑफर भी किया था, लेकिन किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई दिल्ली की तीन सीटों पर राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है। पांच जनवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।