कमलनाथ जी बोले- आंकड़ों में मेरा विश्वास नहीं, मप्र दो साल बाद इमरजिंग प्रदेश ना रहे इस पर मेरा जोर

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कन्वेंशन सेंटर में मैग्नीफिसेंट एमपी का उद्घाटन करते हुए कहा था कि मैग्निफिसेंट एमपी कोई मेला नहीं है, ना ही सिर्फ एमओयू साइन करने के लिए रखा गया एक कार्यक्रम। यह प्रदेश के युवाओं के लिए राेजगार सृजित करने का एक मंच है। वहीं शाम को समापन सत्र में मीडिया से कहा कि आंकड़ों में मेरा विश्वास नहीं है, दो साल बाद मप्र इमरजिंग प्रदेश ना रहे इस पर काम कर रहे है। नए उद्योगों को 70 फीसदी रोजगार मप्र के लोगों को देना होगा।

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मैग्नीफिसेंट मप्र के समापन सत्र में मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि हमारा प्रदेश दो साल बाद इमरजिंग प्रदेश ना रहे इसका प्रयास है। सिंगल विंडो का नाम रखने से क्या होता है…काम होना चाहिए…आंकड़ों में मेरा विश्वास नहीं है। कितने एमओयू साइन हुए इस बात से मतलब नहीं मतलब इस बात से है कि कितने निवेशक तैयार हुए। दीपावली से पहले मप्र में बड़ा निवेश होगा। लीज की जमीन पर लीजधारक अपनी अन्य कंपनी भी खोल सकेगा, सब-लीज के नए नियम हमने बनाए है। मैग्नीफिसेंट एमपी लंबी प्लानिंग का नतीजा है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हर सेक्टर के लिए अलग निवेश निती होना चाहिए, अब सेक्टर के हिसाब से राउंड टेबल वार्ता की जाएगी। मैं चाहता हूं मप्र फार्मा सेक्टर का हब बने, अब इस पर काम किया जाएगा। मप्र में आर्थिक मंदी नहीं है, लेकिन देश में मंदी का सेंटिमेंट है।

इससे पहले शुक्रवार सुबह समिट का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि- आप सभी का देश के सबसे स्वच्छ शहर में स्वागत है। मध्यप्रदेश देश का टाइगर कैपिटल है। हमारा मकसद प्रदेश को उद्योगों का हब बनाना है। इंडिया इन्क्रेडिबल है, लेकिन मध्यप्रदेश क्रेडिबल है। उन्होंने उद्योगपतियों ने कहा कि हमने प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल तैयार किया है। मप्र में स्टार्टअप नीति अन्य राज्यों के मुकाबले आसान है। उन्होंने निवेशकों से कहा कि आप हमारे शहरों ही नहीं गांवों और कस्बों में पहुंचे और वहां निवेश करें।

शुभारंभ सत्र में सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, उद्याेगपति आदि गोदरेज, दिलीप सांघवी, संजीव पुरी, विक्रम किर्लोस्कर और एम श्रीनिवासन मौजूद रहे। 900 से ज्यादा जाने-माने उद्योगपतियों की मौजूदगी में रंगारंग प्रस्तुति के साथ इसका आगाज हुआ। इसके बाद लेजर शो के जरिए मप्र में निवेश की संभावनाओं को प्रदर्शित किया गया। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने वेबकास्ट के जरिए अपनी बात रखी।