कमलनाथ थे संजय गांधी के सहपाठी, हर रविवार पंडित नेहरू से होती थी मुलाकात

भोपाल. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 130वीं वर्षगांठ के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी उनसे जुड़ी यादें साझा की. नेहरू के जन्मदिन के मौके पर भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह के दौरान कमलनाथ ने बचपन के दिनों में जवाहरलाल नेहरू के साथ बिताए पलों के बारे में बताया.

कमलनाथ ने देहरादून में स्थित दून स्कूल में संजय गांधी के साथ पढ़ाई के दौरान नेहरू से हुई मुलाकातें, उनकी बातें और उनसे मिली सीख के बारे में लोगों को बताया. मुख्यमंत्री ने बताया कि हर रविवार को उन्हें और संजय गांधी को पंडित नेहरू का इंतजार रहता था. प्रधानमंत्री रहते हुए भी पंडित नेहरू अपने नाती से मिलने हर हफ्ते देहरादून आया करते थे.

पंडित नेहरू के साथ बिताते थे पूरा दिन
भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में जवाहरलाल नेहरू की वर्षगांठ के मौके पर ‘नेहरू और शिक्षा’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पढ़ाई के दिनों में नेहरू से हुई मुलाकातों से जुड़ी यादों को साझा किया.

कमलनाथ ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘रविवार के दिन का हम लोगों को इंतजार रहता था, जब नाना पंडित नेहरू और मां इंदिरा गांधी बेटे संजय गांधी से मिलने दून स्कूल पहुंचती थीं. मैं और संजय छोटे थे. संजय के साथ मैं भी पंडित नेहरू के साथ ही पूरे दिन रहता था.’

मुख्यमंत्री ने बताया, ‘हम रविवार का पूरा दिन पंडित नेहरू के साथ बिताते थे. खूब सारी बातें करते थे. इस दौरान पंडित नेहरू न तो किसी से फोन पर बात करते थे और न ही किसी सुरक्षा अधिकारी को अपने साथ रखते थे. बल्कि हमसे हमारी पढ़ाई की बारे में पूरी जानकारी लेते थे और हमेशा बोलते थे कि अगली बार आऊंगा तो आगे की तैयारी के बारे में जरूर बात करूंगा कि किस तरह से पढ़ाई कर रहे हो और आगे का विजन क्या है.’