नरसिंहपुर को आज मुख्‍यमंत्री कमलनाथ जी देंगे ये 6 बड़ी सौगात

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ आज अपने एक दिवसीय दौरे पर नरसिंहपुर पहुंचने वाले हैं. अपने इस दौरे के दौरान, मुख्‍यमंत्री कमलनाथ नरसिंहपुर वासियों को 6 बड़ी सौगात देने वाले हैं. इन सौगातों में जिला अस्‍पताल की नई इमारत, हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम, नर्मदा ब्रिज, राष्‍ट्रीय राजमार्ग 26 से बरमान खुर्द तक सड़क, नर्मदा शॉपिंग काम्प्लेक्स और केंद्रीय जेल की 20 बैरक खुली जेल शामिल हैं. मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के इस दौरे के दौरान, उनके साथ राज्‍य सरकार के कई वरिष्‍ठ मंत्री एवं वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

जिला प्रशासन के अनुसार, मुख्‍यमंत्री कमलनाथ आज दोपहर करीब 12:40 बजे हेलीकॉप्‍टर से नरसिंहपुर पहुंचे. नरसिंहपुर प्रवास के बाद सबसे पहले जिला अस्‍पताल की नवनिर्मित इमारत का उद्घाटन किया. जिसके बाद, इस अत्‍याधुनिक चिकित्‍सीय सुविधाओं से युक्‍त जिला अस्‍पताल की इस इमारत को स्‍थानीय लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. 100 बेड वाले जिला अस्‍पताल की नवनिर्मित इमारत के उद्घाटन के बाद मुख्‍यमंत्री कमलनाथ आज नवनिर्मित हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का शिलान्‍यास और नर्मदा पर बने ब्रिज का लोकार्पण भी किया.

यहां कुछ स्‍थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद मुख्‍यमंत्री दोपहर करीब 3 बजे हेलीकॉप्‍टर से भोपाल के लिए रवाना हो गए. जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, नरसिंहपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, मध्‍य प्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजा‍पति, वित्त मंत्री तरुण भनोट, खेल एवं युवक कल्याण मंत्री जीतू पटवारी, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया भी मौजूद रहे . कार्यक्रम में शामिल होने वाले विशिष्‍ट अति‍थियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा, गाडरवारा विधायक सुनीता पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल का नाम भी शामिल है.