झाबुआ उप चुनाव में 62 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान

झाबुआ उपचुनाव में पहले 2 घंटे में सुबह 9:00 बजे तक करीब 15 फ़ीसदी मतदान हुआ. यहां सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ था. बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया ने अपने ग्रह ग्राम दोतड में वोट डाला. शहर के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में मतदान को लेकर उत्साह ज़्यादा है, ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्र पर लंबी कतार लग गयीं. झाबुआ विधानसभा में 356 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 1864 मतदान कर्मी संपन्न करवाएंगे मतदान. करीब 3000 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. 32 मतदान केंद्र गुजरात सीमा से सटे हैं. जिले और राज्य की सीमा सील कर नाके बंदी कर दी गयी है. कुल 28 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. क्षेत्र में दो लाख 77 हजार से ज़्यादा मतदाता हैं. इनमें एक लाख 39 हजार पुरुष और 1लाख 38 हजार महिला मतदाता शामिल हैं. महिलाएं घूंघट में वोट डालने पहुंचीं.झाबुआ उपचुनाव में 5 उमीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया,बीजेपी के भानु भुरिया और तीन अन्य निर्दलीय मैदान में हैं.