झाबुआ में मतदान दलों का विशेष ध्यान, नाश्ता-भोजन भी कराया गया

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान संपन्ना कराने के लिए नियुक्त मतदान दलों के बूथ पर पहुंचने के बाद मतदान दलों का तिलक लगाकर तथा पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मतदान केंद्रों पर मतदान दलों के स्वागत के लिए आकर्षक रंगोली बनाई गई। मतदान दलों के लिए मतदान केंद्र पर चाय, नाश्ते तथा भोजन की व्यवस्था भी की गई। दाल-पानिये, लड्डू, पूडी, सब्जी इत्यादि भोजन परोसा गया। साथ ही सोने के लिए उचित बिस्तर तथा पंखे इत्यादि की व्यवस्था भी की गई।

कलेक्टर ने पुष्पहार पहनाकर किया स्वागत

मतदान दलों के सामग्री जमा करने के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज पर पहुंचने पर कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी प्रबल सिपाहा ने पुष्पहार पहनाकर तथा पुष्पवर्षा कर ढोल बजवाकर अगवानी की तथा स्वागत किया।