झाबुआ उपचुनाव के परिणाम आज होंगे घोषित, परिणाम मिलेंगे फेसबुक-ट्विटर पर भी

मध्‍य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर 21 अक्‍टूबर को उपचुनाव हुआ था. इस सीट पर सत्‍तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं, लेकिन ये 24 अक्‍टूबर यानि आज ही पता चलेगा कि जनता किस पर मेहरबान हुई है. हालांकि इस वक्‍त बीजेपी और कांग्रेस की नतीजे को लेकर धड़कनें तेज हैं, क्‍योंकि दोनों पार्टियों ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. झाबुआ में मुख्‍यमंत्री कमलनाथ की रणनीति पर प्रचार करने वाली कांग्रेस को उम्मीद है कि सरकार के दस महीने में लिए गये फैसलों का असर चुनाव के नतीजों से सामने आएगा और कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया जीत हासिल करेंगे.

उपचुनाव की मतगणना के परिणाम की राउंडवार जानकारी सोश्यल मीडिया पर भी पोस्ट की जाएगी। कलेक्टर झाबुआ के फेसबुक पेज और टि्वटर अकाउंट पर परिणामों की जानकारी शेयर की जाएगी। जनसंपर्क झाबुआ के पेज पर भी ये देख सकते हैं। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर परिणाम लाइव अपडेट किए जाएंगे। हर राउंड की गिनती के बाद डेटा अपडेट होंगे।