मध्य प्रदेश में झाबुआ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार धीरे-धीरे जोर पकड़ता जा रहा है. इस सीट को जीतने के लिए भाजपा अपनी पूरी ताकत लगा रही है, तो कमलनाथ सरकार के मंत्रियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी झाबुआ विधानसभा के पिटोल-कुंदनपुर सेक्टर के गांवों में खाटला बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के समर्थन में तूफानी जनसंपर्क किया. इस दौर वह अलग अंदाज में दिखे.
जोर पर है झाबुआ उपचुनाव का प्रचार
इस वक्त भाजपा और कांग्रेस के नेता जनता के बीच वोट मांगने अलग-अलग अंदाज में पहुंच रहे हैं. झाबुआ उपचुनाव के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होना है और चुनाव प्रचार खत्म होने में 10 दिन का समय बचा है. ऐसे में सत्तापक्ष के नेता भी पूरा जोर लगा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार के दौरान जीतू पटवारी कभी बुलेट पर सवार हुए तो कहीं बैलगाड़ी चलाते नज़र आए तो किसी जगह हल थाम लिया. वह पिटोल और कुंदनपुर क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये क्षेत्र गुजरात से सटा हुआ है.
मंत्री ने किया ये दावा
गुजरात सीमा से सटे गांवों में जीतू पटवारी ने खाटला बैठक कर कमलनाथ सरकार का काम लोगों को बताते हुए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान पटवारी ने दावा किया है कि झाबुआ का माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों पर जनता मुहर लगाएगी और झाबुआ उपचुनाव कांग्रेस बड़े अंतर से जीतेगी.