- अर्बन मिनिस्टर हरदीप पुरी की मौजूदगी में दिल्ली में ऑनलाइन कार्यक्रम में परिणाम की घोषणा की
- इंदौर ने पहली बार 2017 में नंबर वन का ताज पाया था, इसके बाद लगातार चार बार नंबर वन बना
सफाई के मामले इंदौर लगातार चौथी बार नंबर-1 बन गया है। अर्बन मिनिस्टर हरदीप पुरी की मौजूदगी में गुरुवार को दिल्ली में ऑनलाइन कार्यक्रम में परिणाम की घोषणा की गई।

दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर महाराष्ट्र का नवी मुंबई है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 लीग के तीनों क्वार्टर में भी इंदौर अव्वल रहा था। नंबर वन की घोषणा होते ही इंदौर जश्न के माहौल में डूब गया।
सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य लोग अपने कदमों को थिरकने से रोक नहीं पाए। सभी ने ढाेल की थाप पर जमकर डांस किया।
भोपाल में वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और पूर्व निगमायुक्त आशीष सिंह मौजूद थे।
मध्य प्रदेश को कुल 10 अवॉर्ड मिले। इनमें इंदौर के अलावा भोपाल, जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम, उज्जैन, नगर पालिका सिहोरा, नगर परिषद शाहगंज, नगर परिषद कांटाफोड़ और छावनी परिषद महू कैंट शामिल हैं।

चौथी बार नंबर-1 बनने पर इंदौर जश्न में डूब गया है। अटल द्वार, राजबाड़ा सहित शहरभर में जगह-जगह सड़कों पर रंगोली सजाई गई है। नंबर वन की घोषणा होने के साथ ही निगमकर्मियों ने जमकर ढोल की थाप पर डांस किया। इसके अलावा कुछ लोग टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए। इन्होंने नंबर वन बनने की खुशी अपने अंदाज में मनाया। वहीं, सांसद शंकर लालवानी ने शहर में जश्न की तैयारी करवाई है। शाम को घर-घर दीप जलेंगे और थालियां बजाई जाएंगी। सांसद ने लोगों से अपील की है कि शुक्रवार सुबह घर-घर आने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान करें। उन्हें माला पहनाकर आरती उतारें और मिठाई खिलाएं। शाम 4 बजे रवींद्र नाट्यगृह में 400 लोगों का समारोह भी होगा। इसमें सभी जोन से सफाई कर्मियों का प्रतिनिधित्व रहेगा।
