संक्रमित टॉप-50 शहरों की सूची से बाहर हुआ इंदौर, आज मिले 179 मरीज

  • क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था संभाल रहे आईडीए ने 74 लाख रुपए देने की मांग कलेक्टर से की है
  • वर्तमान में 3277 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है

जिले में कोरोनावायरस के 179 नए मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10370 पर पहुंच गई है। इसके बावजूद इंदौर देश के टॉप-50 संक्रमित शहरों की सूची से बाहर हो गया है। अप्रैल 2020 के पहले सप्ताह में इंदौर कोरोना संक्रमित शहरों की सूची में टॉप थ्री में था। इंदौर अब इस सूची में 52वें नंबर पर आ गया है। इसके पहले इंदौर लगातार टॉप टेन शहरों की सूची में शामिल था। वहीं टॉप शहरों की सूची में पुणे पहले नंबर पर और मुंबई दूसरे स्थान पर आ गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा मंगलवार राज जारी रिपोर्ट के अनुसार 2673 सैंपलों की जांच में से 179 पॉजिटिव निकले हैं। जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10370 पर पहुंच गई है। इंदौर जिले में इस बीजारी से अब तक 346 व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। वर्तमान में 3277 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।

अरबिंदो अस्पताल से 21 से 74 वर्ष आयु तक के 56 और मरीज डिस्चार्ज
अरबिंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से मंगलवार को कोरोना के 56 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें 21 से 74 वर्ष तक के मरीज शामिल हैं। खास बात ये है कि इन्हें 10 से 15 दिन में ही कोविड फ्री घोषित किया गया। सरकार की हाल ही में लागू गाइडलाइन के तहत अब 10 दिन बाद ही मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है। अब तक 6,739 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।