आखिरी मैच हारकर भारत ने जीती श्रृंखला

लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला में आखिरकार मेहमान टीम ने अपनी इज्जत बचा ली। लखनऊ में खेले गए आखिरी मुकाबला में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हरा दिया। इस हार के बावजूद यह श्रृंखला 2-1 से भारत के नाम रही।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच श्रृंखला का आखिरी मुक़ाबला मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करत हुए अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। मेहमान टीम की तरफ से राइली रूसो ने अपने टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 48 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। वहीं क्विंटन डीकॉक 43 बॉल पर 68 रन बनाकर आउट हुए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर में ऋषभ पंत ने कुछ आक्रामक पारी खेलने की कोशिश की लेकिन वे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। पंत 14 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई शुरू की लेकिन कार्तिक के एक गलत शॉट ने उनके अर्धशतक बनाने का मौका छीन लिया। कार्तिक 21 बॉल में 46 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं पिछले मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव इस बार कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।दीपक चाहर ने आखिरी में थोड़ा धमाका जरूर किया लेकिन वह भी टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी रहा। चाहर ने 17 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी ज्यादा देर टिका नहीं रह सका और पूरी टीम 18.3 बॉल पर 178 रन बनाकर सिमट गयी।