युवाओं की अनदेखी और सरकार की युवा नीति के विरोध में युवा कांग्रेस ने भीख मांग कर किया अनोखा प्रदर्शन

भोपाल. राज्य सरकार पर युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही युवा नीति के विरोध में भोपाल युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा आज भीख मांग कर अनूठा प्रदर्शन किया गया।

श्री नरेंद्र यादव ने सरकार की युवा नीति के विरोध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी के अंधकार में धकेल दिया है। हाल ही में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने विधानसभा में बात को स्वीकारा कि प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में रजिस्टर्ड 37 लाख 80 हजार 679 शिक्षित एवं 1,12,477 शिक्षित बेरोजगार आवेदक रोजगार की बाट जोह रहे हैं। स्थिति यह है कि मप्र की भाजपा सरकार द्वारा बीते 3 वर्षों में मात्र 21 लोगों को शासकीय और अर्धशासकीय क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

सीएमआईई की रिपोर्ट का हवाला देते हुए श्री यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगभग 35 प्रतिशत युवाओं को प्रदेश में काम नहीं मिल रहा, यादव ने कहा कि आज प्रदेश में उच्च शिक्षित युवा निराश है, मध्य प्रदेश की अकर्मण्य भाजपा सरकार की वजह से प्रदेश में यह हालात पैदा हुए हैं, जिसके कारण आज प्रदेश का शिक्षित युवा आत्महत्या करने पर विवश है।

श्री यादव ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि शिवराज सरकार यदि जल्द से जल्द युवाओं को राहत देने की ओर कदम नहीं उठाती है तो भोपाल सहित प्रदेश भर में युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।

प्रदर्शन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के सचिव प्रभारी मान सिंह राठौर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चेतन साहू, अंशुल सिंह, ओम साहू, संजय चेतन मेहर, मयंक दिसोरिया, दर्शन कोली, मोमिन खान, सैफ पठान, आदिल खान सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।