कांग्रेस ने हिमाचल में किया घोषणा-पत्र जारी, घोषणा पत्र में युवाओं, बुजुर्गों और किसानों का खास ध्यान रखा

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. 9 नवम्बर को राज्य की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. विपक्षी पार्टी बीजेपी ने रविवार 29 अक्टूबर को विजन डॉक्यूमेंट के नाम से अपना घोषणा-पत्र जारी किया था. इसके दो दिन बाद आज कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा-पत्र जारी किया है. इस मौके पर पार्टी के राज्य प्रभारी सुशील कुमार शिंदे, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, घोषणा-पत्र कमेटी के अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू मौजूद थे.

अपने घोषणा-पत्र में कांग्रेस ने सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए कई वादे किए हैं. इस बार के घोषणा- पत्र में पार्टी ने सरकारी कर्मचारियों और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया है. पार्टी ने अपने घोषणा-पत्र में हर साल एक लाख लोगों को नौकरियां देने का वादा किया है. इसके साथ ही अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों को अगले 2 साल में स्थायी करने का भी वादा किया है. वहीं युवाओं का ध्यान रखते हुए छात्रों को लैपटॉप देने का भी पार्टी ने वादा किया है.
in himachal congress is declared statement for former and youngsters

अपने घोषणा-पत्र में पार्टी ने सरकार बनने पर राज्य के किसानों को 1 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण देने का वादा किया है. राज्य के ग्रामीणों का ख्याल रखते हुए गांव और शहर के बीच संपर्क के लिए गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने का भी वादा किया गया है. घोषणा-पत्र में राज्य के मजदूरों की दैनिक मजदूरी बढ़ाकर न्यूनतम 350 रुपये करने का वादा किया गया है. कांग्रेस ने राज्य के बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन को भी बढ़ाकर हर महीने 1300 रुपए देने का वादा किया है.