कोरोना के मामले में मध्य प्रदेश की हालत बिहार और हरियाणा से भी खराब

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार भले ही आत्ममुग्धता में बनी रहे परंतु भारत सरकार का रिकॉर्ड बताता है कि मध्य प्रदेश की हालत अव्यवस्थित बिहार और हरियाणा (जहां नियमों का सबसे ज्यादा उल्लंघन होता है) से भी खराब है। मध्य प्रदेश का रिकवरी रेट भारत के 16 राज्यों से कम है।

भारत सरकार ने उन 12 राज्यों की लिस्ट जारी की है जिनका रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है। इन राज्यों में नंबर वन पर दमन द्वीप, नंबर दो पर दिल्ली, फिर बिहार, तमिल नाडु, अंडमान और निकोबार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और नागालैंड शामिल है। मध्यप्रदेश के लिए शर्मनाक बात यह है कि इस लिस्ट में बिहार, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्य शामिल हैं जबकि मध्य प्रदेश का नाम नहीं है। 

मध्य प्रदेश में सरकार ने शोर मचाया लेकिन संक्रमण रोकने के लिए कुछ नहीं किया 

दरअसल, लॉकडाउन से लेकर अनलॉक-4 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित पूरी सरकार ने कोरोनावायरस को लेकर शोर बहुत मचाया लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए। उल्टा सरकार के मंत्री और खुद मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए जनता के बीच दिखाई दिए।