‘मैंने दर्द सहा फिर भी चलता रहा, जम्मू-कश्मीर ने ग्रेनेड नहीं प्यार दिया’- भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर राहुल गांधी

मैं BJP-RSS की गाली से सीखता हूं: राहुल गांधी

कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कश्मीर में आज समापन हो गया. समापन समारोह में राहुल गांधी ने अपना अनुभव शेयर करने के साथ रही बीजेपी पर तंज भी कसा. राहुल ने कहा, “बीजेपी आरएसएस के लोग मुझे गाली देते है लेकिन मैं उनका धन्यवाद करता हूं. मैं उनकी हर गाली से सीखता हूं. हम प्यार मोहब्बत से खड़े होंगे, तो नफरत को उनके दिलों से निकला लेंगे. हम भी मोहब्बत का तरीका देश को सीखाएं. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की कोशिश की.”

मोदी जी, अमित शाह जी और RSS के लोगों ने कभी हिंसा नहीं सही- राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में राहुल गांधी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोगों ने ग्रेनेड नहीं प्यार दिया. मैंने हिंसा देखी और सही है. मोदी जी, अमित शाह जी और आरएसएस के लोगों ने हिंसा नहीं सही है, वह डरते हैं. हम जम्मू-कश्मीर में चार दिन पैदल चले, बीजेपी का कोई नेता पैदल नहीं चल सकता है, क्योंकि वो डरते हैं.”

भारत जोड़ो यात्रा के अपने अनुभव पर बोले राहुल गांधी

श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा, “मेरे दिल में था कि रास्ता आसान होगा, मैंने सोचा था कि चलना मुश्किल काम नहीं होगा, लेकिन थोड़ा सा अहंकार आ गया, जैसा आ जाता है लेकिन फिर बात बदल गई. कन्याकुमारी के 5-7 दिन बाद घुटने में दिक्कत आई थी, सारा अहंकार धराशाई हो गया, फिर विचार आया कि कैसे चल पाऊंगा. लेकिन मैंने किसी न किसी तरीके से यह काम पूरा कर दिया. मैंने यह दर्द कैसे भी करके सह लिया.’

भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में राहुल गांधी

श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में रैली के साथ भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह हो रहा है. रैली में स्पीच से पहले राहुल गांधी ने छाता हटा दिया और खुले आसमां में बर्फबारी में अपना भाषण दे रहे हैं. 

बीजेपी और RSS के खिलाफ है भारत जोड़ो यात्रा- खरगे

भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा में एक नया माहौल है. राहुल गांधी जी कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने का भारत जोड़ो यात्रा में चलने का निर्णय लिया, तो हम घबरा गए थे. लेकिन मुझे भी लगा कि डर मुझे भी लगा फासला देखकर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर, खुद ब खुद आती गई मेरी मंजिल. मैं इसलिए राहुल गांधी को बधाई देता हूं. उनकी यात्रा नफरत के खिलाफ निकली, बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ. मोदी और अमित शाह केवल हवा में ही उड़ते है.”

श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में प्रियंका गांधी

भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह चल रहा है. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में रैली के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा,हम जहां-जहां गए लोग वहां आएं, क्योंकि इस देश में अनैकता में एकता के लिए अभी जजबा है. जम्मु कश्मीर की जनता ने हमें ढेर सारा प्यारा दिया. राहुल गांधी ने मुझे और मां को एक पत्र लिखा और कहा कि और मैं कश्मीर अपने घर जा रहा हूं. आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है. मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा.