शत्रुघ्न सिन्हा का PM मोदी पर तंज, आशा करता हूं ये दौरा केवल एक फोटो खिंचवाने वाला दौरा बनकर नहीं रहेगा

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अपने शब्द वाणों से अक्सर अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किल पैदा कर देते हैं. अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा खुद की उपेक्षा किए जाने से इतना नाराज हैं कि अपनी ही पार्टी पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं.
नोटबंदी और जीएसटी पर सवाल उठाने के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा है. शत्रुघ्न बोले बहुत गले मिल लिए हो साहिब अब वापस आ जाओ. बता दें कि रविवार को पीएम मोदी फिलीपीन्स के मनीला में आसियान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे.
i hope this tour will not be only photo clicking and hugging tour
शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया “बहुत प्रशंसा करते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई नई पहल की है और बहुत देशों का दौरा कर रहे हैं, जिसमें लेटेस्ट फिलीपिन्स दौरा है.
आशा और प्रार्थना करते हैं कि कम से कम इस बार यह दौरा अच्छा नतीजा देगा और यह केवल एक फोटो खिंचवाने वाला दौरा बनकर नहीं रह जाएगा. आशा करता हूं किसी को आपत्ति नहीं होगी क्योंकि वैसे भी हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं क्यों सही कहा न? जय हिंद”.


आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के पाटलीपुत्र से सांसद हैं. पिछले कुछ महीनों से अपने बयानों को लेकर सिन्हा मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. सिन्हा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का समर्थन किया था और देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

जब उनसे पूछा गया था कि क्या आप बीजेपी को छोड़ने का मन बना रहे हैं तो उन्होंने कहा, “मैं इसे छोड़ने के लिए शामिल नहीं हुआ था, लेकिन जब मैं कहता हूँ कि हम अपनी चुनौतियों का सामना नहीं कर सकते हैं, तब भी मैं उन शब्दों को कम नहीं कर सकता, जब हम कहते हैं कि पार्टी ‘वन मैन शो’ और ‘टू मैन आर्मी’ बन रही है.