होंडा कार्स इंडिया के उत्पादन का आंकड़ा भारत में 20 लाख इकाई के पार

नई दिल्ली। जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कोर्स इंडिया का भारत में कुल उत्पादन का आंकड़ा 20 लाख इकाई के पार पहुंच गया है। कंपनी ने अपने 20 लाखवें वाहन का उत्पादन राजस्थान के टपूकड़ा संयंत्र में किया है। कंपनी ने यह जानकारी दी।

होंडा कार्स इंडिया ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि भारत में कुल उत्पादन का आंकड़ा 20 लाख इकाई के पार हो गया है। कंपनी ने बताया कि उसके 20 लाखवें वाहन का उत्पादन राजस्थान के टपूकड़ा संयंत्र में हुआ है। होंडा मोटर लिमिटेड कंपनी ने भारत में उत्पादन की शुरुआत दिसंबर, 1997 में किया था। कंपनी ने परिचालन शुरू करने के बाद भारत में अबतक 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है।

होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकुया त्सुमुरा ने जारी बयान में कहा कि 20 लाख इकाइयों के उत्पादन का ये आंकड़ा पिछले 25 साल के दौरान होंडा की ‘मेक इन इंडिया’ के बारे में प्रतिबद्धता को दर्शाता है। गौरतलब है कि कंपनी अपने सिटी और अमेज सेडान वाहनों को घरेलू बाजार में बेचने के अलावा 15 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इनका निर्यात भी करती है।

उल्लेखनीय है कि होंडा फिलहाल सिटी और अमेज सेडान, डब्ल्यूआर-वी एसयूवी और जैज हैचबैक जैसी कारों का निर्माण करती है। कंपनी इन चार मॉडलों में से होंडा सिटी सेडान का हाइब्रिड वेरिएंट भी बेचती है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा कंपनी की योजना अगले साल तक भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने है।