राहुल गांधी की एक ही दिन में तीन रैलियां करवाएगी. छह नवंबर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिरमौर, कांगड़ा और चंबा में गरजेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू भी सियासत के समर में प्रचार को धार देने आ रहे हैं. राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों का जवाब देंगे. प्रधानमंत्री ने कांगड़ा के रैहन और सिरमौर के धौलाकुआं में वीरवार को परिवर्तन रैली की थी. इसमें उन्होंने देवभूमि में सक्रिय पांच दानवों से मुक्ति दिलाने का आह्वान किया था. कांग्रेस इस पर पलटवार करेगी.
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की हिमाचल आने की संभावनाएं खत्म हो गई है. पहले उनका चार नवंबर को हिमाचल आने का कार्यक्रम था. अस्वस्थ होने के कारण इसे रद किया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने बताया कि राहुल गांधी राज्य में आ रहे हैं. पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष नरेश चौहान के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू भी आएंगे.
राहुल गांधी का कार्यक्रम कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की हिमाचल में छह नवंबर को तीन स्थानों पांवटा, चंबा और नगरोटा बगवां में रैलियां होंगी. राहुल गांधी दिल्ली हवाई अड्डे से सुबह 9 बजे चंडीगढ़ आएंगे. दस बजे हेलीकॉप्टर से पांवटा पहुंचेंगे. 11 बजे पांवटा के एमसी ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे. 12 बजे पांवटा से चंबा के लिए उड़ान भरेंगे. सवा एक बजे चंबा चौगान में रैली करेंगे. दो बजे चंबा से हेलीकॉप्टर से नगरोटा कलिए आएंगे. ढाई बजे नगरोटा पहुंचेंगे. तीन बजे परिवहन मंत्री जीएस बाली के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे. चार बजे कांगड़ा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.