हिमाचल चुनाव: धर्मनगरी नैना देवी में होने वाला है बड़ा घमासान

हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीख लगातार नजदीक आती जा रही है. इसके साथ ही चुनावी सरगर्मी भी तेज होती जा रही है. राज्य के बिलासपुर जिले में स्थित नैना देवी विधानसभा सीट पर भी इसका असर साफ़ दिखाई दे रहा है. यह एक अनारक्षित सीट है. इस क्षेत्र में 2012 में कुल 61,477 मतदाता थे. यहां से मौजूदा विधायक बीजेपी के रणधीर शर्मा हैं.

नैना देवी की बेहद महत्वपूर्ण धार्मिक मान्यता है. यहां स्थित श्री नैना देवी माता मंदिर की समुद्र तल से ऊंचाई 1177 मीटर है. इस भव्य मंदिर की स्थापना को लेकर कई पौराणिक मान्यताएं हैं. जब भगवान शिव माता सती के मृत शरीर को अपने कंधों पर उठाकर तांडव नृत्य कर रहे थे तो सभी देवता भयभीत हो गए. तब देवताओं के अनुरोध पर भगवान विष्णु ने सुदर्शन चक्र से माता सती के शरीर को 51 टुकड़ों में काट दिया. जहां-जहां ये टुकड़े गिरे, उन स्‍थानों को बाद में पवित्र शक्तिपीठों के नाम पर पूजा जाने लगा.
himachal election there will be big war between bjp and congress
नैना देवी मंदिर वह जगह है जहां सती की आंखें गिरीं. एक मान्यता यह भी है कि नैना नामक एक लडक़ा अपने मवेशियों को चराने गया और देखा कि एक गाय अपने थनों से एक पत्थर पर दूध गिरा रही है. उसने अगले कई दिनों तक यह चीज होते देखी. एक रात जब वह सो रहा था, उसने मां को सपने मे यह कहते हुए देखा कि वह पत्थर उनकी पिंडी है. नैना ने पूरी स्थिति और उसके सपने के बारे में राजा बीर चंद को बताया. जब राजा ने देखा कि यह सच में हो रहा है, उसने उसी स्थान पर श्री नैना देवी नाम के मंदिर का निर्माण करवाया.