हरियाणा में कांग्रेस के 32 प्रत्याशी ग्रेजुएट, भाजपा के सभी उम्मीदवार कम से कम 10वीं पास

पानीपत . हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा ग्रेजुएट उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के पास हैं। जबकि भाजपा इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसके सभी प्रत्याशी कम से कम 10वीं पास है। वहीं, दो प्रमुख दलों के तीन अनपढ़ उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें दो कांग्रेस से और एक इनेलो के हैं। ऐलनाबाद विधानसभा से उम्मीदवार भरत सिंह और गुहला विधानसभा से खड़े दिल्लू राम हैं। वहीं इनेलो में भी समालखा से उम्मीदवार प्रेमलता अनपढ़ हैं। दैनिक भास्कर प्लस एप ने भाजपा, कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी के उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता जांची तो ये आंकड़े सामने आए। पढ़िए पूरी रिपोर्ट-

करनाल में सीएम को टक्कर दे रहे कांग्रेस प्रत्याशी 8वीं पास

  1. कांग्रेस में 1 अनपढ़ और 1 महज साक्षर उम्मीदवार है। वहीं एक उम्मीदवार 7वीं पास, 2 उम्मीदवार 8वीं पास, 1 उम्मीदवार 9वीं पास, 9 उम्मीदवार 10वीं पास, 1 उम्मीदवार 11वीं पास, 9 उम्मीदवार 12वीं पास और 32 ग्रेजुएट हैं। इसके साथ-साथ मास्टर डिग्री धारी 4 उम्मीदवार हैं। वहीं एलएलबी किए हुए 22 उम्मीदवार हैं। पीएचडी किए हुए 3 उम्मीदवार टक्कर दे रहे हैं। करनाल में सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने चुनाव लड़ रहे त्रिलोचन सिंह 8वीं पास हैं। 
  2. भाजपा के पास 31 ग्रेजुएट और 8 पीजी प्रत्याशीभाजपा इकलौती पार्टी है जिसके पास एक भी उम्मीदवार 10वीं पास से कम नहीं है। उनके पास 10वीं पास 9, 12वीं पास 8, ग्रेजुएट 31, मास्टर डिग्री धारी 10, एलएलबी पढ़े 15, एमबीबीएस व एमएस 3,, बीएएमएस 3, डिप्लोमाधारी 2 और एमफिल किए हुआ 1 उम्मीदवार है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ग्रेजुएट हैं तो अंबाला कैंट से उम्मीदवार अनिल विज बीएससी पास हैं। रोहतक से उम्मीदवार मनीष ग्रोवर 12वीं पास हैं। 
  3. इनेलो में 1 अनपढ़ और 4 उम्मीदवार 8वीं पासइनेलो की बात करें तो समालखा से उम्मीदवार प्रेमलता अनपढ़ है। वहीं बल्लभगढ़ से उम्मीदवार रोहताश सिंह चौथी पास हैं। इनेलो में 8वीं पास 4, 9वीं पास 3, 10वीं पास 19, 11वीं पास 1, 12वीं पास 13 और ग्रेजुएट 10 उम्मीदवार हैं। वहीं मास्टर डिग्रीधारी 7 उम्मीदवार हैं, जबकि एलएलबी किए हुए 10 उम्मीदवार शामिल हैं। 
  4. जजपा में 5वीं से लेकर पीएचडी तक के उम्मीदवारजननायक जनता पार्टी में शाहाबाद से चुनाव लड़ रहे रामकरण काला 5वीं पास है। वहीं सीएम मनोहर लाल के सामने चुनाव लड़ रहे पूर्व सैनिक तेज बहादुर 10वीं पास है। जजपा में 5वीं पास 2 उम्मीदवार, 7वीं पास 4 उम्मीदवार, 8वीं पास 4 उम्मीदवार, 9वीं पास 2 उम्मीदवार, 10वीं पास 10 उम्मीदवार, 11वीं पास 1 उम्मीदवार, 12वीं पास 17 उम्मीदवार और ग्रेजुएट 24 उम्मीदवार हैं। मास्टर डिग्रीधारी 4 उम्मीदवार हैं। वहीं एमबीबीएस किए हुए 2 उम्मीदवार हैं। इसके साथ-साथ एलएलबी 6 और पीएचडी धारी भी 1 उम्मीदवार है।