हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका, हार गई बीजेपी

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के परिणामों ने हर किसी को चौंका दिया है। यहां बीजेपी के कई मंत्रियों की करारी हार ने जनता की सोच को सामने ला दिया है। बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद सीट से चुनाव हर गए हैं।

इस बीच उन्होंने कहा कि हार में न जीत में, किंचित नहीं भयभीत में. कर्तव्य पथ पर जो मिला, ये भी सही वो भी सही. हम हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि कैप्टन अभिमन्यु हरियाणा में बीजेपी का बड़ा जाट चेहरा माने जा रहे थे।

उनकी हार ने ये साफ कर दिया है जनता ने जाट के नाम पर वोट मांग रही बीजेपी को सिरे से नकार दिया है।

जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी उम्मदीवारों को दिल खोलकर वोट दिए हैं।

इन सबके बीच बीजेपी को अब भी यकीन है कि स्पष्ठ बहुमत ना मिलने के बीच भी उनकी पार्टी प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले कैप्टन अभिमन्यु समेत बीजेपी के 7 मंत्री पीछे चल रहे थे। जिनमें से चार की तो जमानत तक जब्त हो गई।

उधर…टीक टॉक सनसनी सोनाली फोगाट पर भरोसा जताना भी बीजेपी को भारी पड़ गया। सोनाली फोगाट आदमपुर से चुनावी मैदान में थी यहां उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीद कुलदीप बिश्नोई से था।
कुलदीप से हारने के बाद सोनाली फोगाट ने अब तक मीडिया से कोई बात नहीं की है।